
Bhaskar News NetworkOct 04, 2019, 06:40 AM IST
पुलिस थाने पर हुए आयोजन में संबाेधित करते टीअाई शर्मा।
पेटलावद
नगर की सड़कों पर स्कूली विद्यार्थियों ने पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो को गांधीगिरी दिखाई। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में सेवा सप्ताह के तहत जनजागरूकता के लिए यह पहल की गई।
गुरुवार को शहर की सड़कों पर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों को फूल देखकर नियम का पालन करने का आह्वान किया गया। जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें रोककर फूल भेंट किया और हेलमेट पहनने को कहा। साथ ही वाहन के सभी कागज साथ रखकर चलने का आह्वान भी किया गया। बच्चों की इस अपील से वाहन चालक प्रभावित भी हुए। इसके साथ ही जनजागरूकता के लिए लायंस क्लब द्वारा पैम्पलेट भी चालको को बांटे गए। ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर रेडियम भी लगाए। इसके बाद पुलिस थाना परिसर में आयोजन हुआ। जिसमें सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के बच्चों के साथ लायंस पदाधिकारी उपस्थित हुए। बच्चों को संबोधित करते हुए टीआई दिनेश शर्मा ने कहा सड़क हादसों को रोकने का सबसे अच्छा उपाय है पहले आप, मैं रुका हुआ हूं आप पहले निकल जाइए। जब यह सोच हर व्यक्ति में आ जाएगी तो सड़क हादसों में निश्चित ही कमी आ जाएगी। बस जरूरत है हम खुद को बदले।