
प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जागरूकता के लिए रखी प्रेसवार्ता, सांसद खुद प्लास्टिक बोतल टेबल पर रखकर बैठे
प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जागरूकता के लिए रखी प्रेसवार्ता, सांसद खुद प्लास्टिक बोतल टेबल पर रखकर बैठेभाजपा बुधवार से गांधी संकल्प यात्रा शुरू करने वाली है। रतलाम संसदीय क्षेत्र में यात्रा के स्वरूप की जानकारी देने…
अजीत भूरिया संवाददाता
भाजपा बुधवार से गांधी संकल्प यात्रा शुरू करने वाली है। रतलाम संसदीय क्षेत्र में यात्रा के स्वरूप की जानकारी देने और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मंगलवार को सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता रखी।
इसमें सांसद डामोर ने कहा, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को हटाकर हमें वैकल्पिक व्यवस्था की ओर जाना होगा। इस काम को मूर्त रूप देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में उन्होंने देश को प्लास्टिक मुक्त करने संकल्प लिया था। इसी उद्देश्य के साथ ये यात्रा निकलेगी। लेकिन जब ये सारी बातें सांसद कह रहे थे, तभी वो अपने सामने टेबल पर दो प्लास्टिक की पानी बोतलें लेकर बैठे हुए थे। जब दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर ने इसे क्लिक किया तो कार्यकर्ताओं को समझ आया और बोतलें हटा ली गई


