
आज रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह दीदी जी भाजपा संगठन की तरफ़ से स्वास्थ्य केन्द्र पर एन०एम के साथ बैठक की साथ ही अपनी समस्या बताई और सरकार की योजनाओं से बहुत ख़ुश है,जया सिंह दीदी जी वहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।🙏🙏
पूनम श्रीवास्तव🙏
भारतीय जनता पार्टी संगठन की तरफ़ से सेवा सुशासन एवं ग़रीब कल्याण योजना पर स्वास्थ्य केंद्र पर एन०एम० के साथ बैठक की बैठक में सूपरिंटेंडेंट डाक्टर ए०पी० त्रिपाठी जी उस बैठक में साथ रहे मुख्य अतिथि के रूप में मैंने सरकार की योजनाओं को बताया और सीनियर डाक्टर को सम्मानित किया.बैठक में क्षेत्रीय मंत्री कंचन कोरी जी,परविंदर जी,सिमरनजी,गलफूल जी मौजूद रही।
#जया_सिंह_रुद्र_नारी_उत्थान_सेवा_समिति