आधार कार्ड में एड्रेस या मोबाइल नंबर बदलने के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट

अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा क्योंकि UIDAI ने अब अपनी ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट बुकिंग फेसिलिटी सेंटर शुरू कर दिया है.

आप इसके लिए UIDAI द्वारा या रजिस्ट्रार द्वारा संचालित आसानी से किसी भी आधार सेंटर पर अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. UIDAI संचालित केंद्र दिल्ली, भोपाल, आगरा, चेन्नई विजयवाड़ा, हिसार और चंडीगढ़ में हैं. नई दिल्ली में इसके दो केंद्र हैं- अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन और इन्दरलोक मेट्रो स्टेशन.

नए आधार सेंटर पर ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी-
फ्रेश आधार इनरोलमेंट

नाम अपडेट
मोबाइल नंबर अपडेट
ईमेल आईडी

जन्मतिथि
जेंडर अपडेट
बॉयोमेट्रिक (फोटो+फिंगर प्रिंट्स+ आइरिस) अपडेट

आधार के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट-
– UIDAI की वेबसाइट पर जाएं जिस शहर के लिए अप्वॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं उस शहर को सेलेक्ट करें. अभी तक ये सुविधा कुछ शहरों के 114 सेंटर्स में उपलब्ध है जिसमें से 53 शहरों में जल्द ही ऑपरेशन शुरू होगा.

– आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा.

-आपको अपना आधार नंबर और नाम भरना होगा और अपना भाषा सेलेक्ट करनी होगी.

– डेट और टाइम सेलेक्ट करने के बाद आपको अप्वॉइंटमेंट बुकिंग नंबर मिलेगा.

आधार सेवा केंद्र बिल्कुल पास्पोर्ट सेवा केंद्र की तरह काम करेगा. UIDAI ने कहा कि अप्वॉइंटमेंट चाहने वालों को टोकेन दिया जाएगा जिसके बाद उसका वेरीफिकेशन किया जाएगा. वेरीफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको चार्जेज़ के पेमेंट के लिए कैश काउंटर पर जाना होगा. आधार का नामांकन तो फ्री है लेकिन किसी बदलाव के लिए 50 रुपये की फीस लगेगी.

, ,

Leave a Reply