*_पेट्रोल पंप के टैंक से निकला 146 लीटर पानी*
उज्जैन न्यूज़ / विशेष संवाददाता चेतन अहिरवार
05/10/2019
इंदौर रोड पर मुनिनगर तालाब के नज़दीक के पेट्रोल पंप पर शनिवार शाम जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय की टीम ने छापा मार कर्यवाही की इस पंप के भूमिगत पेट्रोल टैंक में तक़रीबन 146 लीटर पानी मिला है इसके अलवा पंप पर और भी कई अनियमितता मिली है जिला आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारू के अनुसार आगर मालवा निवासी जी एस सूर्यवंशी ने मुनिनगर तालाब के नज़दीक संचालित होने वाले श्री गंगा हाइवे पेट्रोल पंप के खिलाफ पानी युक्त पेट्रोल बैचे जाने की शिकायत कि थी शुक्रवार रात सूर्यवंशी ने इस पंप से पल्सर गाड़ी में पेट्रोल डलवाया था पेट्रोल डलवाने के बाद गाडी महज़ 3 किलोमीटर चली और बंद हो गयी, गेरेज पर दिखाया तो पता चला की पेट्रोल टैंक में पानी है सूर्यवंशी दवारा की गयी शिकायत के आधार पर शनिवार शाम पंप पर कनिष्ट आपूर्ति नियंत्रक नारायण सिंह मुवेल और सहयोगीयों ने छापे मार कार्यवाही की पंप के टैंक से काफी मात्र में पानी निकला है कनिष्क आपूर्ति नियंत्रण के अनुसार पंप पर और भी अनियमितता मिली है एस पेट्रोल पंप का संचालन सोनाली पति संदीप गुप्ता द्वारा किया जा रहा है पंप के टैंक नंबर 1 की नोजल नंबर 5 को फिलहाल विक्रय हेतु बंद कर दिया गया है सक्रियता दिखाते हुए समाजसेवी व भीम आर्मी के अधिकारी श्री सुनील आस्ते ने वहा पहुंच सूर्यवंशी जी की मदद की व जनता के हित के लिए साख्ती से कार्यवाही पूर्ण करवाई ताकि ओर किसी के साथ ऐसा ना हो.