आम आदमी पार्टी ज़िला नर्मदापुरम ने किया धरना प्रदर्शन और राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

नर्मदापुरम आम आदमी पार्टी नर्मदापुरम के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने बताया की विगत दिनों भोपाल में आयोजित जाट महाकुंभ में अतिथि के रूप में पहुँचे आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं विधायक दिल्ली #माननीयबीएसजून_साहब के द्वारा अपने संबोधन में किसानों की बात करने पर, किसान विरोधी घमंडी तानाशाह मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भड़क कर हमारे प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार किया और साथ ही मंच से उतारने की धमकी दी। जिससे आक्रोशित हो कर हमारे आम आदमी पार्टी द्वारा किसानो की बात पर विधायक और मध्यप्रदेश प्रभारी माननीय जून साहब और किसानों का अपमान के विरोध में आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने पीपल चौंक पर धरना दिया एवं प्रदर्शन कर कृषि मंत्री कमल पटेल को किसानों से मांफी मांगने की मांग की और कृषि मंत्री को बर्खास्त करने की मांग  के साथ कलेक्टर महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं लोकसभा प्रभारी श्री सुनील गौर साहब की उपस्थिति में सौंपा। जिसमे बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोकसभा उपप्रमुख महेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष नानक राम पटेल, महिला विंग जिला अध्यक्ष संगीता चौकसे, एस टी विंग ज़िला अध्यक्ष रितेश काकोड़िया , एस सी विंग जिला अध्यक्ष बी सी बरगले , लीगल विंग जिला अध्यक्ष आर के जराठे, यूथ विंग जिला अध्यक्ष मयूर पटेल जिला संयुक्त सचिव कासिम अली जी जिला संयुक्त सचिव जगदीश लोवंशी, जिला संयुक्त सचिव राहुल मिश्रा, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कहार, किसान विंग जिला उपाध्यक्ष आर एन गुप्ता जी जिला प्रवक्ता राहुल व्यास, यूथ ज़िला उपाध्यक्ष राहुल मीना यूथ ज़िला संयुक्त सचिव अमन द्विवेदी यूथ जिला संयुक्त सचिव करण राजपूत दिल्ली के वरिष्ठ साथी अकील खान साहब, ब्लॉक अध्यक्ष धनी राम गौर, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत गोस्वामी, दिनेश दुबे एवं अन्य युवा साथी व महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About जितेंद्र मेहरा-नर्मदापुरम

View all posts by जितेंद्र मेहरा-नर्मदापुरम →

Leave a Reply