मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पालन के क्रम में जिले के नगरीय निकाय इंदौर, सांवेर, महूगांव, मानपुर, बेटमा, गौतमपुरा, हातोद, देपालपुर, राऊ में 6 जुलाई को होने वाले स्थानीय चुनाव के लिए बूथों पर बिजली के व्यापक प्रबंध किए गए है। इंदौर शहर के सभी 2250 एवं अन्य स्थानों के बूथों पर बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों ने दौरा कर समीक्षा की है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेशानुसार इंदौर शहर वृत्त अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा और ग्रामीण वृत्त अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा क्रमशः इंदौर नगर निगम सीमा और कस्बों की बिजली व्यवस्था के लिए कंपनी के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य देख रहे है। चुनाव के दिन बूथों की बिजली आपूर्ति पर्यवेक्षण के लिए करीब 800 कर्मचारी , अधिकारी तैनात रहेंगे। महत्वपूर्ण बूथों से संबंद्ध ट्रांसफार्मर के पास लाइनमैन या अन्य कर्मचारी मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्त तक मौजूद रहेंगे। सभी बूथों पर लाइनमैन व स्टॉफ के मोबाइल नंबर भी दिए गए है, ताकि आवश्यकता होने पर सूचना मिलते ही पांच, सात मिनट में स्टॉफ पहुंच जाएगा।