- एसआरएफ कंपनी ने पीथमपुर में किया है 2 हजार करोड़ रुपए का निवेश
- 1000 करोड़ रुपए के नए निवेश से तैयार हो रहा है कंपनी का तीसरा प्लांट
इंदौर. पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पैकेजिंग फिल्म सेक्टर की कंपनी एसआरएफ को स्वास्थय और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस सम्मान के तहत ब्रिटिश सुरक्षा परिषद द्वारा कंपनी के सीईओ प्रशांत मेहरा को स्वार्ड ऑफ ऑनर का अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
इंदौर के पास पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी ने 2000 करोड़ का निवेश कर दो प्लांट स्थापित किए है। इन प्लांटों के माध्यम से 2000 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी यहां अपना तीसरा प्लांट भी प्रारंभ करने वाली है। इसके लिए औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (एकेवीएन) द्वारा कंपनी को 20 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। कंपनी द्वारा इस नए प्लांट में 1000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। नए प्लांट के माध्यम से 1000 लोगों को रोजगार देने की बात कंपनी द्वारा कही गई है।