इटारसी में आबकारी सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर द्वारा रानीपुर तवानगर में अबैध शराब माफियाओं पर की गई एक बड़ी कार्यवाही।

श्रीमान आबकारी आयुक्त ग्वालियर के आदेश अनुसार कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मैं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है रोजाना अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है इसी तारतम्य औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर द्वारा रानीपुर तवानगर से रंजना भाई बाबूलाल के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तवानगर डैम के किनारे झाड़ियों से 40 कूपों में 600 केजी महुआ लहान बरामद हुआ एवं शराब बनाने के सामग्री भारी मात्रा में बरामद कर सैंपल ले नष्ट किया आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया कार्रवाई में आरक्षक मनोज रघुवंशी प्रधान आरक्षक के के चोरे उपस्थित रहे

,

Leave a Reply