उपलब्धि / कोहली ने 26वां शतक लगाया, इंजमाम को पीछे छोड़ा; सोबर्स और स्मिथ की बराबरी की

  • विराट कोहली का 81 टेस्ट में 26वां शतक, इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट में 25 शतक लगाए थे
  • कोहली ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया, वे सबसे ज्यादा शतक के मामले में चौथे भारतीय

खेल डेस्क. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है। कोहली ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। इंजमाम ने 120 टेस्ट में 25 शतक लगाए थे। वहीं, कोहली ने सिर्फ 81 मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया। इंजमाम ने 200 पारियों में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए।

कोहली ने 26वां शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स की भी बराबरी कर ली। स्मिथ ने 68 और सोबर्स ने 93 टेस्ट खेले। कोहली का यह 69वां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैदान पर 12वां शतक है। कोहली ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दिसंबर 2018 में लगाया था। तब उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी।

कप्तान के तौर पर कोहली का 19वां शतक

कोहली सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद चौथे भारतीय हैं। विराट का कप्तान के तौर पर यह 19वां शतक है। इस मामले में वे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर आ गए। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने कप्तान रहते सबसे ज्यादा 25 टेस्ट शतक लगाए थे। कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ ने कप्तान रहते 15 टेस्ट शतक लगाए।

कोहली सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

खिलाड़ीदेशपारी
सर डोनाल्ड ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया69
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया121
सचिन तेंदुलकरभारत136
विराट कोहलीभारत138
सुनील गावस्करभारत144
मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया145

कोहली सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज
कोहली ने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 138 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया। वे सबसे तेज 7000 रन बनाने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ (139 पारी) को पीछे छोड़ा। सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड वॉली हेमंड (131 पारी) के नाम है।

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply