एट्रोसिटी एक्ट 18aधारा को हटाने एवं अधिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की

एट्रोसिटी एक्ट धारा 18a को हटाने एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग
पीथमपुर( धार से लक्ष्मीनारायण पवार रिपोर्ट)
सपाक्स पार्टी के इंदौर जिला उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा एडवोकेट, जितेंद्र शर्मा, सुनील त्रिवेदी ,संजय अग्रवाल, आदि ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया
सपाक्स पार्टी 2 अक्टूबर 2019 गांधी जयंती को इंदौर में एक विशाल जन रैली का आयोजन कर रही है।जो की गांधी हाल से दोपहर 3 बजे आरम्भ हो कर रीगल चौराहा गांधी प्रतिमा पर समापन होगी ! जिसमें सपाक्स पार्टी सरकार से यह मांग करती है, वर्तमान जातिगत आरक्षण की व्यवस्थाओं को परिवर्तित कर, आरक्षण गरीबों के लिए आर्थिक आधार पर देने की मांग करें। साथ ही एट्रोसिटी एक्ट की धारा 18a को हटाने का अनुरोध किया। इसी विषय पर सपाक्स पार्टी एक ज्ञापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में समर्पित करेगी । नेताओं को सद्बुद्धि दे कि इस देश के हर गरीब वर्ग का ख्याल रखा जाए। गरीबी के आधार पर आरक्षण दिया जाए।

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply