एल एल बी परीक्षा परिणाम को लेकर कुलपति को घेराव किया गया
:- एलएलबी के परीक्षा परिणाम में यूनिवर्सिटी के एग्जामिनर द्वारा धांधली की गई जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एडवोकेट सय्यद मकसूद अली जी के नेतृत्व में आज यूनिवर्सिटी में कुलपति श्री अखिलेश कुमार पांडेय को घेराव कर ज्ञापन सोपा एक छात्र जिसका एल एल बी फर्स्ट ईयर का जिसका रोल no. 22318219 कानून का अपराध (law of crime )परीक्षा परिणाम में 23 no. विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए जब कॉपी की जांच 250 rs जमा करके की गई तो उसमे 63 नंबर प्राप्त हुए थे एवं कुलपति द्वारा कमेटी घोषित कर इक्जामिनर को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही गई
टीम मकसूद अली के सभी सदस्य मुश्ताक हुसैन परवेज़ खान नाबेल खान नावेद मुल्तानी वसीम खान अल्ताफ मुल्तानी आदि उपस्थित थे