ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने दिया ज्ञापन

ऑल इंडिया भेल एम्प्लॉइज यूनियन भेल भोपाल के एक प्रतिनिधि मंडल ने यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इकाई महासचिव रामनारायण गिरी के नेतृत्व में एस.आई.पी. बोनस निर्धारण हेतु संयुक्त समिति मीटिंग की डेट को घोषित करवाने हेतु निदेशक मानव संसाधन के नाम ज्ञापन भेल भोपाल के अपर महाप्रबंधक एच.आर/आई.आर विनय कुमार को सौपा,

ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने कहा कि पिछले सालों में एस.आई.पी. बोनस का भुगतान कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व होता आया है चूंकि इस साल पी.पी. बोनस का निर्धारण किन्ही कारणों से लेट हुआ है एवं भुगतान होना बाकी है इसलिए संशय की स्थिति बनी हुई है एक जिम्मेदार यूनियन होने के नाते इस ओर आपका ध्यान आकर्षित कर रहे है कि इस साल भी दीपावली के पूर्व बोनस का निर्धारण हो कर बोनस मिलना चाहिए,
इस साल पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना लाभ भेल ने कमाया है और भेल का कर्मचारी आगे भी कंपनी को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए कर्मचारियों के मनोबल को बनाये रखने के लिए जल्द से जल्द एस.आई.पी. बोनस के निर्धारण की चर्चा के लिए संयुक्त समिति की मीटिंग का आयोजन होना चाहिए ।
ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में रामनारायण गिरी के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष अख्तर खान, मीडिया प्रभारी आशीष सोनी,धर्मेंद्र दहाट,ऋषिकेश मीणा, कमलेश पटेल आदि सम्मिलित थे।

आशीष सोनी
मिडिया प्रभारी
ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल
9713960222

,

Leave a Reply