करवा चौथ पर वायरल हुआ भोजपुरी गीत ‘सिनुरा अबाद’ -‘कबहु न साथ छूटे’, पसंद आएगा आम्रपाली-मोनालिसा का ये देसी अंदाज

रिपोर्ट प्रीतम सिंह
DG news मटेरा बाजार बहराइच

हर सुहागन स्त्री के लिए करवाचौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है। प्यार और आस्था के इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियां पूरा दिन उपवास रखकर भगवान से अपने पति की लंबी उम्र और गृहस्थ जीवन में सुख की कामना करती हैं। इस साल यह त्योहार 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा। आश्विन माह में पूर्णिमा के बाद चौथे दिन पड़ने वाला यह शुभ त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इसी बीच करवा चौथ के मौके पर भोजपुरी के कुछ फेमस गाने जो करवा चौथ पर आधारित हैं, सोशल मीडिया पर खूब वाययरल हो रहे हैं।

करवा चौथ पर आधारित इन भोजपुरी गानों में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, रानी चटर्जी के साथ साथ ही भोजपुरी जगत के कई और सितारे भी नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: