दिल्ली. स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री (skill development ministry) यानि कौशल विकास मंत्रालय अब देश में मांग और मौजूदा समय की जरूरत के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित (trained) करेगा. पूरे देश में शुरू होनेवाली सरकार की इस योजना (Scheme) को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. देशभर के राज्यों (States) की इस बारे में क्या राय है इसे लेकर उनके संबंधित मंत्रियों से केंद्र सरकार ने राय जानी. केंद्र का कहना है कि देश के कोने कोने में वहां की जरूरत के हिसाब से और माहौल की मांग के अनुसार अगर युवा प्रशिक्षित होना चाहता है तो केंद्र सरकार उस इलाके में जाकर उसे प्रशिक्षित करेगी.
अब तक 70 लाख युवाओं को प्रशिक्षण
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि इस बाबत पूरा खाका तैयार किया जा रहा है ताकि युवाओं को समय की मांग के मुताबिक प्रशिक्षित किया जा सके, उन्होंने कहा कि इसे 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने देशभर में राज्यों के कौशल विकास मंत्रियों, प्रधान सचिवों और मिशन अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस सत्र का उद्देश्य केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकारों के बीच सुचारू रूप से समन्वय सुनिश्चित करना है ताकि देश भर में कौशल विकास कार्यक्रमों के मानकों के साथ बढ़ाया जा सके.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (2016-2020), MSDE की प्रमुख योजना के बारे में इस संवाद के जरिए चर्चा की जाएगी जिसके तहत अब तक 70 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 53% से अधिक को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया गया है. चर्चा का उद्देश्य योजना के अगले चरण को मजबूत करना और प्रशिक्षण और प्रभावी बनाने की ओर अग्रसर होना होगा
मोदी का विज़न
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का ही विजन है जिसके तहत पहले 5 सालों में इतनी ज्यादा तादाद में युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और अब अगले 5 सालों में इससे भी ज्यादा युवाओं को देश की जरूरत के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. माहौल ऐसा बनाया जाएगा की इन ट्रेनिंग कोर्स के लिए युवा 12वीं पास करने के बाद आए. जिसके लिए लगातार इनके कोर्स स्ट्रक्चर और पढ़ाने के तरीके में भी बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा राज्यों को प्रशिक्षुता नियमों में किए गए नवीनतम सुधारों के बारे में सूचित किया जाएगा जिससे प्रशिक्षण लेनेवालों को और उनको नौकरी देनेवालों दोनों को फायदा होगा.