कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ ,फांसी के सजा की मांग की

रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय बलरामपुर

उतरौला बलरामपुर उत्तर प्रदेश के झांसी मे पुष्पेन्द्र यादव इनकांटर मामले को लेकर बलरामपुर जिले के उतरौला मे समाजसेवी अजित कुमार यादव के नेतृत्व मे सैकडो लोगो ने कैंडल मार्च निकाला और विरोध जताते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से निकाले गये कैंडल जुलूस मे शामिल लोग हत्यारो को फासी दो, फासी दो….के नारे लगा रहे थे।
कैंडल मार्च मे नगर के प्रभात यादव,राकेश यादव,अर्जुन यादव,विनोद यादव,ध्रूप यादव,अमजद खान,हीरा यादव,अनिल यादव,राजेन्द्र यादव,मनोज यादव सहित भारी संख्या मे लोग शामिल रहे।

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply