छत्तीसगढ़ कोण्डागाँव से
संतोष सावरकर
9407788609

कोण्डागाँव पुलिस के द्वारा गांव गांव मैं शिविर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है



आज दिनांक 14/1/2021 को
कोंडागाँव थाना के द्वारा ग्राम पंचायत जोंधरापदर के स्कूल मैदान में चौपाल लगा कर चलित थाना शिविर लगाकर गांव मैं पुरुष एवं महिला साथ बच्चों को भी जागरूक अभियान चलाया जा रहा है



कोंडागाँव/:-ग्राम पंचायत जोंधरा पदर के स्कूल मैदान में चौपाल लगा कर कोंडागाँव पुलिस ने ग्रामीणों को महिला उत्पीड़न,बाल अपराध,साईबर क्राइम,एवं टावर लगाने के नाम से अवैध उगाही,लाटरी के नाम से अवैध उगाही के झांसे में न आने की बातें बताई व साथ में यातायात नियमों के बारे में बताया व यातायात नियमों को पालन करने की समझाईश दि गई।ञात हो कि कोंडागाँव पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन