ग्राम लाखा खेड़ी में भैरव घाटी पर मंदिर के पास अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर
ग्राम लाखा खेड़ी में बुजुर्ग अपनी बकरियां चराने जा रहे थे भैरव घाटी पर मंदिर के सामने रोड पर अज्ञात वाहन ने बुजुर्गों बालू जी पिता भेरा जी उम्र 65 वर्ष को मारी टक्कर जिससे बुजुर्ग घायल हो गया ग्राम वासियों एवं राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल जहां पर डॉक्टर जाटव द्वारा प्राथमिक उपचार किया एवं बताया कि बुजुर्गों को चेहरे गला पीठ में चोट आई है एवं पैर फैक्चर हुआ है जिसका प्राथमिक उपचार कर पेशेंट को उज्जैन रेफर किया गया है
बाइट वाइट घायल का पुत्र लक्ष्मण
बाइट डॉ जाटव सिविल अस्पताल महिदपुर
महिदपुर से ब्यूरो डीजी न्यूज़ संवाददाता राज कछवाय की खास रिपोर्ट