चिचाेली में खुलेगा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र

चिचाेली में खुलेगा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रश्रद्धानंद आर्य समाज के 111वें वार्षिक महोत्सव का समापन हुअा। बाजार चाैक में हुए इस कार्यक्रम में वैदिक गुरुकुल और..

श्रद्धानंद आर्य समाज के 111वें वार्षिक महोत्सव का समापन हुअा। बाजार चाैक में हुए इस कार्यक्रम में वैदिक गुरुकुल और प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोलने के प्रस्ताव का उपस्थित जन समुदाय ने तालियां बजाकर स्वागत किया। सांसद डीडी उइके ने गुरुकुल की अवधारण की प्रशंसा की और व्यक्तिगत रुचि लेकर इसके निर्माण में अहम भूमिका अदा करने का आश्वासन दिया। समारोह में पधारे पूर्व विधायक विनोद डागा व विधायक ब्रह्मा भलावी ने सरकार से मिलकर अनुदान और व्यक्तिगत सहयोग करने का वादा किया। समारोह में प्रेम शंकर मालवीय, संतोष मालवीय, राजेंद्र जायसवाल, अजीत पटेल, बटनू पटेल, अशोक राठौर, नरेन्द्र आर्य, विजय आर्य, धर्मेन्द्र पटेल, मनोज आर्य, राहुल पटेल, रितेश मालवीय, संजू आवलेकर माैजूद थे। समारोह के अंत में अध्यक्ष नवनीत आर्य और मंत्री विजय आर्य ने सभी का आभार माना। उल्लेखनीय है कि चिचाेली के गुरुकुल और प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के लिए भूमि हैं। इस पर बच्चों के लिए वैदिक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए गुरुकुल और लोगों के स्वास्थ के लिए प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोला जाएगा। इसके लिए लोगों ने दान देना भी शुरू कर दिया। शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके प्रयास तेज हाे चुके हैं।

चिचाेली। आर्य समाज के वार्षिक महोत्सव के समापन पर गुरु पुरुषार्थी काे विदाई देते हुए समाज के पदाधिकारी।

,

Leave a Reply