तीर्थ-दर्शन ट्रेन हबीबगंज से 23 सितम्बर को सुबह 10 बजे रवाना होगी

  yogita ahirwar.जनसंपर्क, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 23 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे हबीबगंज स्टेशन से गया तीर्थ के लिये विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह  ट्रेन हबीबगंज से चलकर विदिशा रूकते हुए गया जायेगी।

तीर्थ-दर्शन ट्रेन में भोपाल, रायसेन और विदिशा जिले के लगभग एक हजार श्रद्धालु गया तीर्थ जायेंगे।  ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिये भोजन, नाश्ता आदि का प्रबंध भी रहेगा। तीर्थ-यात्रियों को गया स्टेशन से तीर्थ-स्थल तक लाने ले-जाने के लिये वाहन और गाइड की व्यवस्था भी रहेगी। गया में तीर्थ-यात्रियों के रूकने की व्यवस्था भी की गई है। तीर्थ-यात्रा ट्रेन में शासकीय चिकित्सक भी रहेंगे।

,

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply