Bhopal- त्रिरत्न बौद्ध संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित धम्म क्रांति शिविर मे धम्मचारी तेजधम्म द्वारा दिन रविवार को महा मंगलसूत्त,दान देना, धर्म का आचरण करना, बंधु- बांधवों का आदर -सत्कार, दोष रहित कार्य करना यह उत्तम मंगल है पर बहुत ही सविस्तार से धम्म प्रबोधन किया गया!
धम्मचारी कुमार वजृ द्वारा प्रभावी मंच संचालन किय गया तथा धम्मचारी खेम धम्म एवं धम्मचारी संघ मुनि द्वारा धम्म देशना मे शीलाचरण तथा ध्यान साधना का जीवन पर प्रभाव के महत्व को समझाया गया एवं सभी के मंगलकामना के साथ शिविर का समापन किया गया ।