त्रिशरण बुद्ध विहार भोपाल में चिवर दर्शन,वर्षावास समापन एवं धम्मचक्र प्रवर्तक दिवस के तीनदिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

बौध्द समाज शिक्षा जनकल्याण समिति भोपाल के तत्वाधान में अश्विनि पूर्णिमा महापवारणा पर्व एवं धम्म चक्र प्रवर्तक दिवस के अवसर पर दिनांक 12 ओक्टोबर से 14 ओक्टोबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर नयापुरा कोलार रोड में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया |
महापवारणा पर्व के अवसर पर दिनांक 13 अक्टुम्बर 2019 को प्रात: 05.00 बजे बीमा कुंज से त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर नयापुरा तक चिवर रैली निकाली गई | रैली में भिक्षु संघ को दान किये जाने वाले चिवर (वस्त्र) को उपासक एवं उपासिकाओं द्वारा अपने सिर पर सम्मान पूर्वक रखकर त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर पहुंचे |

इस अवसर पर रैली में अतिशबाजी भी की गई | त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर नयापुरा में प्रात: कालीन वंदना की गई , भिक्षु संघ को भोजनदान दिया गया , चिवर (वस्त्र) दिया गया उसके पश्चात् गीत /संगीत तथा प्रश्न मंच का कार्यक्रम भी किया गया एवं धम्म दीपमहानन्द बोधि नैनपुर (मण्डला) द्वारा धम्म देशना दी गई |

इसके बाद सावित्री बाई निःशुल्क कोचिंग क्लास के बच्चो द्वारा नृत्य व गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी! साथ ही वहां के शिक्षकों व शिक्षिकाओ आयु गौतम भावसार , आयुष्मती हेमलता गजभिये व ज्योति साहू को सम्मानित भी किया गया !

इसके बाद बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गए !दोपहर 12.00बजे सामुहिक भोजन का आयोजन किया गया | वर्षावास महापवारणा समापन कार्यक्रम में भारी संख्या में उपासक / उपासिकाऐं उपस्थित हुये!ततपश्चात अगले दिन 14 ओक्टोबर को धम्म चक्र दिवस का कार्यक्रम भी मनाया गया !

इसी दिन सन 1956 को परमपूज्य डॉ बाबासाहब आम्बेडकर ने अपने लाखो अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म की दीक्षा ले के हिन्दू धर्म का त्याग किया था!

समिति के सचिव आयु पी बी वासनिक ने बताया कि तीन दिवस तक चले इस महोत्सव में लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ! इस वर्ष आये नैनपुर मण्डला से पधारे भंते धम्मदीप महानन्द बोधि जी द्वारा दी गयी धम्मदेशना से समाज के काफी लोग के लिए बहोत हितकारी साबित हुई!

समिति द्वारा उन्हें पुनः बुलाकर उनका मार्गदर्शन व आशिर्वाद लिया जाएगा समिति की ओर से इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का साधुवाद करती है!

About mahendra gajbhiye

Freelance reporter and founder of trisharan news
View all posts by mahendra gajbhiye →

Leave a Reply