बैतूल| गंज स्थित होटल बसंत के नीचे दैनिक भास्कर एवं कपूर एंड संस द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक…

बैतूल| गंज स्थित होटल बसंत के नीचे दैनिक भास्कर एवं कपूर एंड संस द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक एक्सपों में जमकर खरीदी हुई है। इस बार लोगों ने दीपावली से पहले ही दीपावली मनाई है।
दैनिक भास्कर एवं कपूर एंड संस की ऑटो एक्सपों में लाेगों की मांग को देखते हुए यह ऑफर 27 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है, लोगों में इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट में ऑफर्स को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां लोगों को ऑनलाइन से भी कम दामों पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोगों की जरूरत के हिसाब से एक्सचेंज ऑफर, फाइनेंस मेला अौर फ्री होम डिलेवरी जैसी सुविधाएं दी जा रही है। यह ऑफर केवल कपूर एंड संस के लिए ही है। संचालक रमीत कपूर ने बताया की ग्राहकों को कम दामों पर प्रोडक्ट देकर अच्छी से अच्छी सर्विस देना भी हमारा मुख्य उद्देश्य है।