दो मासूम की हत्या के विरोध में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

दो मासूमों की हत्या के विरोध में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पीथमपुर( धार लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ)
पीथमपुर शनिवार तहसील कार्यालय पर नगर पालिका क्षेत्र के भीम सेना आर्मी मध्य प्रदेश, जय आदिवासी युवा शक्ति आदिवासी महापंचायत, आदिवासी महापंचायत पीथमपुर द्वारा शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या इसलिए कर दी गई कि वह शोच
के लिए बाहर गए थे।
इस घटना को लेकर पीथमपुर डॉ हेमंत कुमार हीरोले ,संजय सोलंकी ,जितेंद्र परोदिया ,राकेश चौहान, नीलेश हिरवे, दिलीप चौहान ,संजय भैरवे, रुपेश भाई राजू मेहरा, दिनेश जामरे, अविनाश सोनगरा ,गोविंद चौधरी, सुरेंद्र धोके, मनोज निभानाकर ,कृष्णा चौहान ,जीवन जिनावा ,महेश गोयल, दिनेश गोयल ,अजय हरीश राकेश बामनिया, निलेश सोलंकी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन डॉ हेमंत कुमार हिरोले ने किया।

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply