धार में महाकाल के लाल का शाही समारोह

ग्राम घाटाबिल्लोद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनंत चतुर्थी के पावन पर्व पर गुरुवार को महांकाल मित्र मंडल के द्वारा महाकाल के लाल का शाही विसर्जन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय फिल्म अभिनेत्री व मॉडल महक चहल शामिल हुई जिसके साथ में भी सर्वप्रथम डीजे पर सुप्रसिद्ध भजन गायक पूजा गोल्हानी व नंदू ताम्रकार के साथ आदिवासी लोकगीत गायक कलाकार शशांक तिवारी कुंदनपुर एक से एक भजनों की प्रस्तुति पर बड़ी संख्या में युवा नाचते गाते चल रहे थे जिसके साथ ही हैं चल समारोह में इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके रंजीत सिंह अखाड़ा गटका के द्वारा एक से एक अखाड़े की प्रस्तुति दी गई जिसके पीछे झांकी आकर्षक का केंद्र रही। कार्यक्रम में प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम जयवर्धन सिंह गौतम राकेश गौतम बल्लू शर्मा के साथ बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।
चल समारोह के बाद अभिनेत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वह पहली बार धार के घाटाबिल्लोद में पहली बार आई मुझे अच्छा लगा व बताया कि हर कार्य में पुरुष आगे रहते हैं अब महिलाओं को भी आगे आना चाहिए घर का काम के साथ बाहर के काम भी करना चाहिए देश हित में ही कार्य करना चाहिए।

रिपोटर रवि सुनेर की रिपोर्ट

,

Leave a Reply