
नगर पालिका अशोक नगर द्वारा पुनः अतिक्रमण मुहिम चलाई गई यह मुहिम मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह के निर्देशन में यह मुहिम चलाई गई जिसकी कार्यवाही सुपरवाइजर थान सिंह बरया द्वारा की गई उन्होंने बताया की गांधी पार्क से होते हुए स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के नीचे तक यह कार्रवाई की गई एवं ठेले वालों एवं दुकानदारों के 100 रुपए के 5चालान बनाए गए एवं उनको समझाइश भी दी गई जिसमें जितेंद्र मेंट एवं दिलीप नेट उपस्थित रहे एवं अतिक्रमण की समस्त टीम उपस्थित रही आगे अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई अशोक नगर से आकाश यादव की रिर्पोट अशोकनगर ब्यूरो चीफ


