आज की ब्रेकिंग न्यूज विश्वकर्मा परिवार जौ विसर्जन के लिए जीवन ज्योति कालोनी से इंडोरामा चौराहे पर बड़ी बगदुन के तलाब घाट पर विसर्जन किया इन सभी ने जीवन ज्योति से पद यात्रा तय किए जिसमें श्री, रामकुशाल विश्वकर्मा,रामभजन विश्वकर्मा,जगनंदन विश्वकर्मा,भुनेश्वर विश्वकर्मा,सूरज विश्वकर्मा ,धीरज विश्वकर्मा
श्री मती,आमिर्ती विश्वकर्मा ,सुनैना विश्वकर्मा।
इन सभी के बीच हमारे श्री शिवराज विश्वकर्मा सर भी सामिल हुए जो की जौ की टोकरी अपने सिर पर रख कर पद यात्रा तय की ।और सभी को रावण दहन वा विसजर्न पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
D G News धार रिपोर्ट शिवकांत विश्वकर्मा की