नवागत थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने बड़वारा थाना प्रभारी के रूप में कमान ली।

बड़वारा थाना अंतर्गत नवगत थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने आज सुबह अपना पदभार संभाला साथ ही आज स्टाफ के समस्त कर्मचारियों को थाना में आने वाले आवेदक एवं अनावेदक से मर्यादा से प्रेमपूर्वक बात करना और सम्मानपूर्वक रैवैया रखने की बात की वही स्टाफ से मिलकर उन्हें उनके कार्यों में लगाकर सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद करने के लिए सभी की अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी।

About विकास कुमार यादव कटनी

समाजसेवी पत्रकार विकास यादव बड़वारा
View all posts by विकास कुमार यादव कटनी →

Leave a Reply