मंत्री साधो का ऐलान- MP के मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ नीट से होंगे दाखिले, NRI और अन्य कोटा खत्म

केशब बस्याल शर्मा |मंत्री विजय लक्ष्मी साधो (Minister Vijay Laxmi Sadho) ने कहा है कि प्रदेश में एनआरआई (NRI) एवं मैनेजमेंट कोटा खत्म कर दिया गया है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में अब केवल नीट (Neet) के माध्यम से एडमिशन होंगे. उन्होंने कहा कि व्यापमं महाघोटाले ने चिकित्सा शिक्षा को खोखला कर दिया है

जबलपुर. मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और आयुष मंत्री विजय लक्ष्मी साधो (Vijay Laxmi sadho Minister for medical education & Aayush Madhya Pradesh) ने कहा है कि प्रदेश के प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों (Private Medical colleges) की मनमानि खत्म कर दी गई है. अब न तो मैनेजमेंट कोटा होगा और न ही एनआरआई कोटा. जो भी दाखिले मेडिकल सीटों पर किए जाएंगे वो सिर्फ नीट के आधार पर होंगे. पिछली सरकारों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में आयुष (Aayush) की गवर्निंग बॉडी की एक भी मीटिंग नहीं कराई. उन्होंने कहा कि व्यापमं जैसे महाघोटाले (Vyapam scam) ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को खोखला कर दिया है. अब जब कांग्रेस प्रदेश की सत्ता मे है तो धीरे धीरे सिस्टम में सुधार आ रहा है.

मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि बदनाम हो चुकी प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा में सुधार लाने का काम कर रही है कमलनाथ सरकार. उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी मेडीकल कॉलेजों की मनमानि कांग्रेस सरकार मे खत्म कर दी गई है. अब न तो मैनेजमेंट कोटा होगा और न ही एनआरआई कोटा. जो भी दाखिले मेडीकल सीटों पर किए जाएंगे वो सिर्फ नीट के आधार पर होंगे. दो दिवसीय जबलपुर प्रवास पर आई मंत्री साधो के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा बेहद अहम विभाग होता है जहां से भविष्य के चिकित्सक समाज में आते हैं. उन्होंने कहा कि पहले ही व्यापमं जैसे महाघोटाले ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को खोखला कर दिया है. अब जब कांग्रेस प्रदेश की सत्ता मे है तो धीरे धीरे सिस्टम में सुधार आ रहा है

,

About keshavbashyalsharma

View all posts by keshavbashyalsharma →

Leave a Reply