पत्रकार बीमा का फार्म तत्काल भर कर जमा कराएं, अपना जीवन सुरक्षित रखें

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों हेतु संचालित पत्रकार बीमा योजना के नवीनीकरण हेतु आवेदन मांगे गए हैं ।

समाचार संस्थाओं में कार्यरत सभी पत्रकार मित्रों को राज्य सरकार द्वारा कराए जाने वाले पत्रकारों के बीमे का लाभ लेना ही चाहिए।यह सराहनीय पहल है।

नोट : जिन पत्रकारों को राज्य सरकार से अधिमान्यता (एक्रीडेशन) नहीं है वे सभी पत्रकार भी बीमा का फार्म भर सकते हैं। सारे नियम/राशि/ परिवार के सदस्य आदि की जानकारी विस्तार से उपलब्ध है।

*20 सितंबर से पहले अपने नजदीकी जनसंपर्क कार्यालय में (फार्म+बैंक डीडी) जमा करा ही दे।

*कोई जिज्ञासा हो तो अवश्य पूछें लेकिन फार्म जरूर जमा कराएं। यह आपके और आपके परिवार के हित में है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: