पीतमपुर रामलीला में आज राम वनवास सीता हरण

पीथमपुर रामलीला में आज राम बनवास एवं सीता हरण
पीथमपुर धार लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ
पीथमपुर वृंदावन कॉलोनी में चल रही रामलीला में आज राम बनवास पर मंचन किया जाएगा । साथ ही सूपनखा की लीला के साथ ही मारीच वध सीता हरण की कथा का मंचन रामलीला मंडली द्वारा किया जाएगा।
रामलीला देखने के लिए वृंदावन कॉलोनी ‘कृष्णा कॉलोनी ‘एवं आसपास की कालोनी’ के साथ ही पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र के लोग रामलीला देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रामलीला शाम 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चल रही है।
कलाकारों का अद्भुत प्रदर्शन लोगों का मन मोह रहा है। रामलीला देखते देखते कई लोग भाव विभोर हो रहे हैं। सर्वप्रथम रामलीला मे भगवान की आरती की जाती है ।आरती में भी भारी तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे भाग ले रहे हैं।

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply