
पुन: पीथमपुर शनिवार बाजार में पॉलिथीन जप्त कर, दंड वसूला
पीथमपुर धार लक्ष्मी नारायण पवार ब्यूरो चीफ
आज शनिवार को पीथमपुर नगर पालिका द्वारा सेक्टर वन हाट बाजार में, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल, के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहता के निर्देशानुसार शनिवार हाट बाजार में पॉलिथीन जब्ती अभियान चलाया गया जिसमें 1 किलो 600 ग्राम पॉलिथीन जप्त कर ₹900 का चालान बनाया। कार्यवाही मे राकेश गोयरे ,रमेश रोमरडे, धर्मेंद्र दिलीप द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन दल प्रभारी प्रेम कुमार चौहान, के साथ कार्रवाई की । जिसमें हाट बाजार में दुकानदारों को पॉलिथीन बेचते हुए पाया गया ।उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की । दुकानदारों को समझाइश दी गई कि पॉलिथीन पूर्णता बंद हो चुकी है, पॉलिथीन का उपयोग ना करें। पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
ुपुप