प्रशासन और सरकार की पोल खोलती खबर
सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन में एक बड़ा मामला सामने आया जहा प्रशासन और सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी
दरसअल आष्टा के बरखेड़ा हसन में आज प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिय जननी एक्सप्रेस 108 तो आ गई थी ,
पर गाँव और कॉलोनी के बीच एक नाला उफान मार रहा था जिसके कारण ग्रामीणों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया था।
प्रसूता को 108 वाहन तक जाने के लिय नाला पार करना नामुमकिन था ।
पर गाँव के युवक उस प्रसूता के लिए फरिश्ता बनकर आए ,युवकों ने प्रसूता को खटिया पर लेटाकर नाला पार करवाकर 108 तक पहुचाया तब जाकर प्रसूता को अस्पताल पहुँचाया गया।
अगर शासन गांव और कॉलोनी के बीच रपटा या पुल बनवा देती तो आज़ यह दिन देखना नहीं पडता। ग्रामीणों ने बताया की रपटे के लिया शासन को कई बार अवगत करा चुके है की बारिश के समय बच्चो को नाला पार कर स्कूल भी जाना पडता है। लेकिन हमारी अभी तक नहीं सुनी है । शायद शासन को किसी हादसे का इंतजार हैं।
प्रसूता को आष्टा अस्पताल भर्ती कि गई
इछावर से सुशील मालवीय की रिपोर्ट