नोबल कॉज के लिए जुटे सारे सितारे, शो के जरिए पुलिस परिवारों के लिए जुटाया फंड नोरा फतेही ने इवेंट में अपने हिट…

Jan 21, 2020, नोबल कॉज के लिए जुटे सारे सितारे, शो के जरिए पुलिस परिवारों के लिए जुटाया फंड
नोरा फतेही ने इवेंट में अपने हिट गानों “दिलबर’, “साकी-साकी’ और “कमरिया’ पर जमकर ठुमके लगाए।
सलमान खान इवेंट में कटरीना कैफ के साथ पहुंचे। अपनी परफॉर्मेंस में उन्होंने “मुन्ना बदनाम हुआ’ समेत “दबंग’ फ्रेंचाइजी के कई िहट गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
अनन्या को मिला विद्या से मिलने का मौका
इस मौके पर कपिल ने अनन्या पांडे के साथ क्विज शो भी खेला। इस दौरान जब उनसे सब्जियों के हिंदी नाम पूछे गए थे तो वे कइयों के नाम नहीं बता पाईं। बहरहाल, इस इवेंट का शुक्रिया अदा करते हुए अनन्या ने बताया कि उन्हें यहां लंबे अर्से बाद विद्या बालन से मिलने का मौका मिला, जिनकी वे मुरीद रहीं हैं।
अनिल कपूर अपनी अगली फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। वे यहां पुलिस की वर्दी में पहुंचे।
पुलिस चैरिटी को समर्पित पांचवां ‘उमंग’ समारोह रविवार को मुंबई में आयोजित हुआ जो बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से गुलजार रहा। सलमान खान, ऋतिक रोशन, विद्या बालन, कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बड़े नामों ने यहां अपनी मौजूदगी दर्ज की। इवेंट में सलमान खान, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज समेत कईयों ने परफॉर्म भी किया।
जाह्नवी कपूर डिजाइनर मनीष मल्हाेत्रा की क्रिस्टल रेड साड़ी में नजर आईं।
जैकलीन फर्नांडीज ने “एक दो तीन’ और “चिट्टियां कलाइयां’ पर परफॉर्म किया। उनके डांस में क्लासिकल डांस का भी टच था।
भोपाल, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 . 20
कृृति सेनन ने रेड कारपेट पर पुलिस कर्मियों के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं।
वे शांतनु और निखिल के सिग्नेचर कॉकटेल लहंगे में पहुंचीं।
कटरीना कैफ अबु जानी और संदीप खोसला की साड़ी में पहुंचीं। उनकी स्टाइलिंग तान्या घवरी ने की। रेड कारपेट पर वे कार्तिक आर्यन के साथ मस्ती करती दिखीं।
कपिल से बोलीं प्रियंका, “निकम्मे बाप को बेटी ही लाइन पर लाती है’
इवेंट में कपिल आदतन हीरोइनों के साथ मस्ती-मजाक में फ्लर्ट कर रहे थे। इस पर प्रियंका चोपड़ा ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि एक निक्कमे बाप को तो बेटी ही लाइन पर लाती है। इस पर कपिल की सारी हाजिर जवाबी धरी की धरी रह गई।























