एडीजी श्री माहेश्वरी ने सुनी सभी की समस्याएँ……
भोपाल, अशोकनगर जिले से आए फरियादी रामपाल यादव का कहना था कि कुछ लोगों द्वारा उनके खेत की फसल काट ली गई है। साथ ही हमारे साथ मारपीट भी की है। ग्वालियर से आए दिनेश मंडेलिया ने शिकायत की कि उनके भाई के खिलाफ मुरार थाने में फर्जी आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। इनकी सत्यता की जाँच कराई जाए। पुलिस मुख्यालय की जन-सुनवाई में विभिन्न जिलों से इसी तरह की शिकायतें लेकर आए लगभग एक दर्जन फरियादियों ने अपनी व्यथा सुनाकर न्याय दिलाने की माँग की।
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में हुई जन-सुनवाई में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत श्री विपिन माहेश्वरी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने फरियादियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक टीप अंकित कर निराकरण के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षकों को भेजा हैं।
जन-सुनवाई में कोई दहेज प्रताड़ना, कोई धोखाधड़ी, कोई मारपीट तो कोई झूठे प्रकरण में फसा देने की शिकायत लेकर पहुँचा था। इस बार की जन-सुनवाई में रीवा, रायसेन, सागर, छतरपुर, ग्वालियर, अशोकनगर व भोपाल जिले के फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे थे।