पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- हादसे ने छीन लिया पीड़ित परिवारों में से कई का सहारा

आपराधिक लापरवाही के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकारः शिवराजसिंह

                भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान हुई घटना दुखद है। यह साधारण दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह आपराधिक लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना है, जिसे रोका जा सकता था। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

                श्री चौहान ने कहा कि गणेश जी की भक्ति में लीन 11 युवा और किशोर अब हमारे बीच नहीं हैं, यह बहुत दुखद बात है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाक नीचे राजधानी भोपाल में यह हादसा हुआ है, जहां सरकार के सारे मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पता था कि गणेश विसर्जन हो रहा है, तो भीड़ होगी। फिर जरूरी इंतजाम क्यों नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की यह लापरवाही साधारण लापरवाही नहीं, बल्कि आपराधिक लापरवाही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मजिस्टीरियल जांच की बात कही है, लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। जांच जल्दी कराकर इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि हादसे के शिकार ज्यादातर युवा और किशोर निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों से थे। इनमें से कई परिवारों का तो सहारा ही छिन गया है। हम उन युवाओं और किशोरों को तो वापस नहीं ला सकते,  ऐसे में सरकार को प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए, ताकि उनका जीवन कट सके।

Leave a Reply

%d bloggers like this: