बैतूल। हटाए गए दुकानदार विरोध करते हुए। गुमठी और सब्जी व्यापारियों के समर्थन में भाजपाई उतरे मैदान में …

Jan 24, 2020, बैतूल। हटाए गए दुकानदार विरोध करते हुए।
गुमठी और सब्जी व्यापारियों के समर्थन में भाजपाई उतरे मैदान में
बैतूल
गुरुवार को सब्जी तथा अतिक्रमण में हटाए गए गुमठीधारियों के समर्थन में भाजपा ने रैली निकाली। न्यू बैतूल ग्राउंड से निकली रैली कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। यहां पर सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने शहर से हटाए गए अतिक्रमण तथा बाजार शिफ्टिंग करने का विरोध किया।
पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा बैतूल में बिना सूचना दिए साप्ताहिक बाजार को दादागीरी से बलपूर्वक स्थापित किया जा रहा है। गुजरी वालों को पार्किंग बनाने के लिए विस्थापित कर दिया। गुमठी वालों को भी बिना सूचना दिए दुकानें तोड़कर बेरोजगार कर दिया। बैतूल में प्रदेश में लागत मूल्य पर पहला गंज काम्पलेक्स बन रहा था, उसका काम भी एक साल से बाकी है। उन्होंने कहा उन्हें विस्थापित करने की व्यवस्था पहले करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि रसूखदारों का मकान बन रहा है या दुकानें हैं, जिनकी पार्किंग के लिए गरीबों को हटाया जा रहा है। आमला विधायक डॉ. याेगेश पंडागरे ने कहा गुमठीधारियाें काे बिना सूचना दिए हटा दिया है। अगर प्रशासन यह नहीं समझता है ताे यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाऊंगा।