श्रीदत्तगंज निवासी राहुल जायसवाल जोकि विश्व हिंदू परिषद संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष है
राहुल जायसवाल अपने निजी कार्य हेतु बलरामपुर गए थे वापस आते समय शाम को लगभग 6:30 बजे गोदी पुर पेट्रोल टंकी के आगे पहुंचने पर पीछे से आ रही अपाची गाड़ी जिसका रंग सफेद उस पर लाल पट्टी था जिस पर नकाबपोश दो व्यक्ति बैठे थे जिसने गाड़ी के बराबर में आकर अभद्र भाषा में गाली देकर जान से मारने की धमकी दी और कहने लगे कि बहुत बड़े हिंदूवादी नेता बनते हो आगे आओ तुम्हें जान से मारता हूं कह कर आगे निकल गए..
प्रार्थी हिंदू संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष है राहुल जायसवाल गाड़ी के पीछे देखा तो गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं था देखने पर गाड़ी नई लग रही थी सूचना मिलते ही नगर कोतवाली बलरामपुर के द्वारा एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है और आश्वासन दिया गया है कि धमकी देने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी..
