बच्चे का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

बच्चे का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने बुधवार की रात बच्चा समेत पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश ने बच्चे के परिजनों से पांच लाख रुपए फिरौती मांगी थी। रुपया नहीं देने पर उसने बच्चे की हत्या की धमकी दी थी। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा गांव के रहने वाले तेजनारायण यादव परिवार के साथ बुधवार की रात भोजन करने के बाद सोने चले गए।

रात में एक पड़ोसी के निर्माणाधीन भवन के सहारे एक युवक घर में घुस कमरे में सो रहे उनके छह साल के बेटे जिगर का अपहरण कर लिया। वह चार्ज में लगा मोबाइल चुरा लिया और बरामदे में खड़ी साइकिल पर बच्चे बैठाकर फरार हो गया। देर रात को बच्चे की मां विनिता देवी उठी तो बेटे को न देख कर उसे ढूढ़ना शुरू कर दिया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उनका मोबाइल भी गायब था। उन्होंने इसकी जानकारी पति तेजनारायण को दिया। पति ने पत्नी की मोबाइल पर फोन किया तो तीसरी बार में एक युवक ने उठाया। परिजनों के अनुसार उसने बच्चे के अपने पास होने की बात बताते हुए परिजनों से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी।

गश्त कर रहे सिपाहियों ने शक होने पर दबोचा

रिपोर्ट प्रीतम सिंह
मटेरा बाजार बहराइच
DG News

Leave a Reply

%d bloggers like this: