बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने दी कान्हा कुंज में दस्तक

संबल योजना के तहत जिन लोगों के ₹200 बिजली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया था तब चुनाव के समय कांग्रेस सरकार ने कहा था कि 200 की जगह ₹100 बिजली का बिल लेंगे और अब सरकार अपने ही वादे से मुकर गई है उन्होंने कहा कि हम ₹200 से ज्यादा बिजली का बिल नहीं भरने देंगे अगर कोई लाइट काटने आता है तो हम बल्लभ भवन या सरकारी दफ्तरों की लाइट काट देंगे उनका कहना था कि हमारी सरकार ने ₹200 बिजली का बिल संबल योजना के तहत किया था इससे ज्यादा बिल आता था तो वह बिल सरकार सब्सिडी के रूप में जमा करवाती थी

About भैया लाल मालवीय कोलार

View all posts by भैया लाल मालवीय कोलार →

Leave a Reply