बलरामपुर, कलश पूजन के साथ हुआ नव दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

रिपोर्टर शिवम् गुप्ता बलरामपुर

बलरामपुर क्षेत्र के अगरहवा ग्राम के चौराहा तिवारी मेडिकल हाल पर नव दिवसीय भागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा एवं यज्ञ पूजन के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें यज्ञ आचार्य सत्यदेव शास्त्री वीरेंद्र स्वामी के द्वारा विधि विधान के साथ यज्ञ पूजा किया गया जिसमें मथुरा वृंदावन धाम से पधारी हुई कथा व्यास प्राची स्वामी के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री रामचंद्र जी एवं भगवत कथा का रसपान कराया जाएगा जिसमें सायंकाल 6:00 बजे से 11:00 बजे तक संध्या भजन और सुंदर भगवान की झांकी एवं अमृत मई कथा का रसपान कराया जाएगा |
जिसके आयोजक रमाशंकर तिवारी राजा, बाबा जगमोहन प्रकाश तिवारी, दुष्यंत कुमार तिवारी ,रागिनी तिवारी, निशा तिवारी, कोमल तिवारी, शिवांशु, हिमांशु, राहुल, सूर्यांशु ,मधु, शिवांगी, मुशकान, स्वेता, सुजाता, अंशुमान, ममता, दिलीप जायसवाल (लल्लू), अशोक जायसवाल ,रामविलास, मनोज आदि लोगों का बड़ा ही सुंदर योगदान रहा|
अतः सभी भागवत प्रेमियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अमृत मई कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं|

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply