बाराखंबा मेले को लेकर अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी एवं एडिशनल एसपी समीर यादव ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

इछावर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट

इस मेले में श्रद्धालु हजारों की संख्या में आते है और अपने मवेशियों का दूध चढ़ाते है जिससे उनके मवेशी ठीक रहे और उनको किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े यह मेला इछावर से 15 किलोमीटर दूर दिपावली के दूसरे दिन 28 तारीख को लगने वाले मैले मे एक बार फिर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आज दोपहर एक बजे के करीब बाराखंबा मैला स्थाल पर सीहोर अपर कलेक्टर विनोद चर्तुवेदी सीहोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा, इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, सहित सीहोर जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं समिति द्वारा की गई व्यवस्था का जायेजा लिया ।

वही इस बार की गई व्यवस्था को देखकर जिले के आला अधिकारी संतृष्ट नजर दिखाई दे रहे थे । वही करीब से जाकर एक एक चिन्हित स्थान को देखा एवं व्यवस्था को चाको चोबंध बनाये रखने के निर्देशन दिये एवं समिति से भी व्यवस्थाओ पर सवाल किया कोई परेशानी हो तो बताये साथ ही मैले मै पहुचने वाले रास्तो पार्किंग व्यवस्था दूध चढाने वाले एवं नारियल चढाने वाले रास्तो की व्यवस्था का भी जायेजा लिया

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply