Rewa…महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के कार्यक्रम 2 अक्टूबर से आरंभ हो रहे हैं। इस क्रम में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि ग्राम सभाओं का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई जायेगी। गांव में शिक्षा, खेलकूद, ललित कला तथा सामाजिक कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने महिलाओं से ग्राम सभा में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।