
शिवम् राज मित्र मंडल द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर जी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।। जिसमे शिवम् राज मित्र मंडल के सदस्य शिवम् राज ने बताया कि लता मंगेशकर जी ने भारत का नाम देश विदेश में रोशन किया ओर लगभग 20 से अधिक भाषाओं में अपनी गाना गए है ।।
इस मौके पर शिवम् राज अंकेश विजॉले अरविंद लहरी मोनू लोधी आंशिक लोधी अरविंद पाल राधेश्याम दिलीप सौरभ रजक प्रवेंद्र पंथी विशाल गोलियां सचिन रजक आदि सदस्य मौजूद रहे ।।


