आज हम सभी के लिए शुद्धता काफी मायने रखती है। चाहे यह भोजन की हो या हवा और पानी की। इन्हीं में से एक जल की शुद्धता को लेकर काम किया है भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइसर) के विज्ञानियों ने।
इन्होंने जल को साफ और शुद्ध बनाने के लिए एक ऐसी क्रिस्टलीय नैनो छिद्रयुक्त जैविक झिल्ली तैयार की है, जो पानी में मौजूद सूक्ष्म से सूक्ष्म जैविक प्रदूषकों को हटाने में भी कारगर है। यह झिल्ली पानी से प्रदूषकों सहित घुलनशील रसायन, उर्वरक आदि के कणों को भी पृथक कर देगी। विज्ञानियों के अनुसार इसके उपयोग का दायरा बेहद बड़ा है।जल से लेकर तेलीय पदार्थों, रसायनों को पृथक करने आदि में भी इसका उपयोग किया जा सकता है, जिस पर परीक्षण जारी है। इस तरह इस झिल्ली का उपयोग औद्योगिक, विज्ञान के क्षेत्र में भी किया जा सकेगा। यह शोध आइसर भोपाल के रसायन विज्ञान विभाग के सह प्राध्यापक डा. अभिजीत पात्रा के नेतृत्व में छात्र अर्कप्रभा गिरी, जी श्रीराम और तापस कुमार दत्ता ने किया है।