भोपाल कलेक्टर के सरकारी और निजी स्कूलों पर आदेश

कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका पालन सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को करना होगा, जो स्कूल कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल. भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका पालन सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को करना होगा, जो स्कूल कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश भोपाल जिले के अंतर्गत आनेवाले सभी स्कूलों और उनमें पढऩे वाले बच्चों के लिए हैं।

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में दोपहर 12.30 बजे के बाद अध्यापन कार्य होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए भोपाल जिले के सभी स्कूलों का समय सुबह 07.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच रखना तय किया गया है, लेकिन परीक्षाओं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार ही यथावत रहेगा।

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश गर्मी का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, कई जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, ऐेसे में बच्चों को स्कूल आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों का समय बदल दिया है, अब भोपाल जिले में काई भी स्कूल दोपहर 12.30 बजे के बाद नहीं लगेगा, इस आदेश को कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया, इस आदेश का जो पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply