भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को:दो दिन चलेगी एक्टिविटी; CM शिवराज डेट फाइनल करेंगे

भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनेगा। गौरव दिवस के चलते दो दिन तक शोभायात्रा, दौड़, फूड फेस्टिवल, प्रदर्शनी, हेंडीक्राफ्ट मेला, वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स, नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक जैसी कई एक्टिविटी होगी। ये एक्टिविटी 31 मई-1 जून को हो या फिर 1-2 जून को, यह CM शिवराज सिंह चौहान तय करेंगे। इसके लिए वे जल्द ही मीटिंग करेंगे।

मंगलवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में कलेक्टोरेट में गौरव दिवस मनाने को लेकर मीटिंग हुई। इसमें सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक कृष्णा गौरव, महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष सुमित पचौरी, कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद थे। गौरव दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। खास बात ये है कि गौरव दिवस पर होने वाली एक्टिविटी में सीएम चौहान भी शामिल रहेंगे। वहीं, सभी जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। मीटिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन जाट, सीईओ ऋतुराज, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी, बीडीए अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी आदि भी मौजूद थे।

CM के साथ होगी मीटिंग

जिला स्तर पर मीटिंग होने के बाद अब प्रभारी मंत्री सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि सीएम चौहान के साथ बैठक करेंगे। सीएम को प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद ही डेट फाइनल होगी। फिलहाल 1 और 2 जून को कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। संभव है कि यह 31 मई और 1 जून को हो जाए। प्रभारी मंत्री सिंह ने बताया कि आज मीटिंग में गौरव दिवस के संबंध में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग होगी।

अभी ये प्रस्तावित कार्यक्रम

  • 1 जून को सुबह 7.30 बजे सफाई मित्रों के साथ जनप्रतिनिधि एवं अफसर सफाई करेंगे।

  • 1 जून को सुबह 9 बजे भोपाल शहर के प्रथम गौरव राजा एवं रानी कमलापति की शोभायात्रा निकलेगी।

  • 1 जून को सुबह 9.30 बजे भोपाल शहर के विलीनीकरण की प्रदर्शनी लगेगी। इसी दिन भोपाल के लिए विशिष्ट योगदान के लिए कुछ लोगों का सम्मान भी होगा।

  • 1 जून को सुबह 11 बजे से 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में हेंडीक्राफ्ट मेला।

  • 1 जून को बोट क्लब पर दोपहर 12 बजे से वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स।

  • 1 जून को शाम 6.30 बजे से स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भोपाल फूड फेस्टिवल बिट्‌टन मार्केट में होगा।

  • 2 जून को सुबह 7 बजे से भोपाल गौरव दौड़।

  • 2 जून को भोपाल विलीनीकरण पर नाट्य प्रस्तुति होगी।

  • 2 जून को नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक होगी।

रभारी मंत्री सिंह ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 की समीक्षा भी की। यह अभियान 10 मई से शुरू हो रहा है। बैठक में प्रभारी मंत्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत जिले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के लिए कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 अब 10 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है। इसमें 67 सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा और इन सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राही को अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए और प्रत्येक दिन का डाटा उनको भी उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply