मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आलमी तब्लीगी इज्तिमा का लिया जायज़ा, मंत्रालय में बुलाई अधिकारियों की बैठक,दिए दिशा-निर्देश

विशेष संवाददाता केशब बस्याल शर्मा भोपाल@ भोपाल के ईंटखेड़ी में होने वाला 72वा आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारी जोरों पर हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इज्तिमे को लेकर एक बैठक वल्लभ भवन में रखी और इज्तिमे की तैयारी का जायज़ा लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा केबिनेट मंत्री आरिफ अकील भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद और तब्लीगी जमात एवं इज्तिमा कमेटी की ज़िम्मेदार इकबाल हफ़ीज़ साहब मुख्य रूप से उपस्थित थे।भोपाल के इस आलमी तब्लीगी इज्तिमे नींव तब्लीगी जमात के बानी मो.इल्यास साहब रह.ने सन 1947 में रखी थी तब से लेकर आज तक भोपाल का आलमी इज्तिमा हर साल हो रहा हैं देश के हर इलाके से हर सूबे से भोपाल के इज्तिमे में खिदमत के लिए हर साल हज़ारो लोग आकर अल्लाह की रज़ा के लिए सवाब और अज्र की उम्मीद से इज्तिमे में खिदमत करने के लिए आते हैं और इज्तिमे में होने वाली खिदमत को अंजाम देते हैंअभी भोपाल इज्तिमे में बहुत से काम बाकी हैं पंडाल के लिए बल्लियों का लगना, वुज़ू के लिए पाइप लाइन डालना,उनमें नल और टोंटी लगाना,अस्थाई टॉयलेट बनाना पार्किंग की जगज को समतल करना पानी की टंकिया रखवाना स्टेज बनाना आदि काम इज्तिमे मे निस्वार्थ लोगो से बेगरज होकर किए जाते हैं इज्तिमा 4 दिन चलेगा और आखरी दिन दुआ के बाद इज्तिमे का समापन होगा। इस बार 70 एकड़ में पंडाल लगाया जा रहा हैं पिछले साल 60 एकड़ में पंडाल लगाया गया था जो जमातियों की आमद से पूरा भर गया था। हर साल लोगो की आमद इज्तिमे में बढ़ रही हैं। 

About keshavbashyalsharma

View all posts by keshavbashyalsharma →

Leave a Reply