
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को ब्रेड-ऑमलेट का बिल नहीं देने वाले फूड स्टाल संचालक पर दो हजार का जुर्माना किया गया है। रेलवे यात्री सुविधा समिति के सदस्य हिमाद्री बल ने निरीक्षण के समय अधिकारियों को इस स्टाल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हिमाद्री 17 जनवरी को भोपाल आए थे। उन्होंने भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया था। इसी दौरान उन्होंने एक यात्री आशुतोष सारस्वत से पूछा था कि किसी तरह की असुविधा तो नहीं हो रही है।
इस पर यात्री ने बताया था कि वे ज्यादातर ब्रेड-ऑमलेट खरीदते हैं, लेकिन फूड स्टाल से उन्हें बिल नहीं दिया जाता है। उन्होंने तीन दिन पहले भी प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित एचआर चोपड़ा एंड संस स्टॉल से ब्रेड-ऑमलेट खरीदा था, पर वेंडर ने बिल नहीं दिया था। इस पर हिमाद्री ने स्टॉल संचालक को फटकार लगाई थी और रेल अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए थे। उन्होंने स्टॉल संचालक से बिल मशीन भी मांगी, जो उसके पास नहीं थी। समिति सदस्य ने आपत्ति जताते हुए स्टाल संचालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।