भोपाल . 100 यूनिट का 100 रु. बिल। फिलहाल इस लाभ के लिए प्रदेश के करीब 90 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, बिजली कंपनियों ने अब तक 100 यूनिट तक की खपत पर 100 रु. और इसके बाद की 50 यूनिट पर सामान्य दर के हिसाब से रीडिंग व बिलिंग का साॅफ्टवेयर अपडेट नहीं किया है।

यानी उपभोक्ताओं को अक्टूबर में बढ़ी हुई नई दर के हिसाब से ही बिजली बिल जमा करना होगा। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डिप्टी सीजीएम एके खत्री ने बताया कि तीनों कंपनियों के लिए साॅफ्टवेयर अपडेट का काम चल रहा है। यह कब तक होगा, कह नहीं सकता।
अब आगे क्या : साॅफ्टवेयर अपडेट होने के बाद इसे स्पाॅट बिलिंग मशीनों में लोड किया जाएगा और जहां ये मशीनें नहीं हैं, वहां कंप्यूटर्स पर इसे अपडेट किया जाएगा। इस प्रक्रिया में पूरा सितंबर बीत सकता है। इसलिए इस महीने के आखिर में होने वाली बिजली रीडिंग के बाद बिल अगस्त में लागू हुईं नई दरों से हिसाब से ही दिया जाएगा।
बाद में समायोजित होंगे बिल : नई दर से बिल मिलने पर उपभोक्ताओं को इसे ठीक करवाने बिजली दफ्तर जाना पड़ेगा। इसके बाद अगर बिल ज्यादा लिया गया है तो उसे समायोजित करने का प्रावधान है।